महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना दुबहड़ पुलिस टीम के उ0नि0 संजय कुमार यादव मय हमराह देख भाल क्षेत्र तलाश/गिरफ्तारी वांछित/वारण्टी अभियुक्त में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 138/2025 धारा धारा137(2), 87/64(2)m BNS व 5l/6 पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित *अभियुक्त रंजीत पाल पुत्र राम सिंह निवासी सरवां थाना सिधौली जनपद सीतापुर उम्र 22 वर्ष* को दुबहड़ चट्टी से समय 12.33 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय भेजा गया ।
