ओमप्रकाश वर्मा
नगरा (बलिया) पोस्टऑफिस का बिजली बिल 83 हजार बकाया होने से मंगलवार को कनेक्शन विभाग ने काट दिया। कनेक्शन कटते ही पोस्टऑफिस में सारे कार्य ठप पड़ गए। वही पोस्टऑफिस पर अपना काम कराने पहुंचे उपभोक्ताओं के काम नही होने से उनका गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ने लगा। इधर पोस्टऑफिस के लोगो ने बिजली विभाग से मिलकर बिजली को चालू करने की बात कही। अवर अभियंता तारकेश्वर यादव ने बताया कि पोस्टऑफिस ने 25 हजार रुपये बिजली विभाग में जमा करने के बाद सप्लाई चालू कर दिया गया।
