महर्षि टाइम्स ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत 03 से 14 वय वर्ग के बच्चों के प्राथमिक स्तर पर गुणात्मक शिक्षा एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु जागरूकता रैली को आज ब्लॉक संसाधन केंद्र नगरा पर प्रातः 8:00 बजे मुख्य अतिथि संजय कुमार कुशवाहा उप जिलाधिकारी रसड़ा ,रामप्रताप सिंह खंड शिक्षा अधिकारी नगरा नगरा ,नगर पंचायत नगरा प्रतिनिधि उमाशंकर एवं सी एम फेलो डॉ प्रियंका यादव के सादर उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया गया।
रैली में उ प्रा वि नगरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय चचयां प्राथमिक विद्यालय नगर नंबर 1 प्राथमिक विद्यालय नगर नंबर दो प्राथमिक विद्यालय सराय चावट प्राथमिक विद्यालय भंडारी प्राथमिक विद्यालय चचयां आर एन इंटरनेशनल स्कूल नगरा , नेशनल कॉन्वेंट स्कूल नगरा तथा सेंट जॉन कॉन्वेंट स्कूल नगरा के सैंकड़ों बच्चों तथा शिक्षकों ने भाग लिया। रैली ब्लाक संसाधन केंद्र नगरा से बाजार ,पृथ्वीराज चौहान चौक घोसी मार्ग से होकर उच्च प्राथमिक विद्यालय चचयां के प्रांगण में समापन हुआ ।उक्त कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी नगरा रामप्रताप सिंह ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को दी जाने वाली निःशुल्क सहायता जैसे पुस्तक ड्रेस बैग जूते मोजे एवं श्रेष्ठ श्रेष्ठ शिक्षकों द्वारा हिंदी अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण की सुविधा से अवगत कराया तथा अभिभावकों का आवाहन किया कि अब परिषदीय विद्यालयों में इंटरएक्टिव फ्लैट पैनल, कंप्यूटर एवं लाइब्रेरी जैसी दर्जनों सुविधाएं हैं जिनका लाभ उठाकर बच्चे अपने जीवन को ऊंचा उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि नगरा ब्लॉक के सैकड़ो बच्चे श्रेष्ठा नेट्स ,नवोदय विद्यालय, राष्ट्रीय आश्रम पद्धति विद्यालय, राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा तथा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में अपना स्थान ऊंचा कर चुके हैं। उच्च प्राथमिक विद्यालय परासिया की बच्ची अर्शिया अंसारी ने इंस्पायर अवार्ड परीक्षा में 144 अंकों के साथ जिला टॉप किया था ।कार्यक्रम में अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव मंत्री ओमप्रकाश सुधीर तिवारी बृजेश सिंह राघवेंद्र प्रताप राकेश सिंह मीना सिंह,उमेश सिंह सत्य प्रकाश सिंह ,अजय श्रीवास्तव सुदीप तिवारी जितेंद्र सिंह, संजीव कुमार सिंह,अशोक शर्मा बच्चा लाल हेमंत यादव ,सभासद लाल बहादुर सिंह आदि गणमान्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंत्री ओमप्रकाश और राज बहादुर सिंह अंशु ने बच्चों हेतु अल्पाहार तथा शुद्ध पेयजल का विशेष सहयोग किया।। दयाशंकर ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथि, प्रतिनिधि,शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, अभिभावक एवं बच्चों आदि का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।





