महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया। स्थानीय बाजार में बुधवार को ग्राहक को अपने-अपने दुकान पर बुलाने को लेकर दो दुकानदार आपस में भिड़ गए। देखते-देखते दोनों पक्षों के बीच लात-घूसा चल गया। बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन सूचना पर पहुँची पुलिस ने दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को थाने ले जाकर कार्रवाई की।
थानाध्यक्ष दिनेश पाठक ने बताया कि दोनों दुकानदार गिट्टी-बालू के व्यापारी हैं। विवाद के बाद पुलिस ने प्रथम पक्ष के निखिल वर्मा पुत्र रमेश चन्द्र एवं गणेश वर्मा पुत्र स्व. मदन प्रसाद निवासी वार्ड नं. 12 आज़ाद नगर, तथा द्वितीय पक्ष के अश्वनी सोनी पुत्र त्रिभुवन वर्मा एवं हिरन राजभर पुत्र राजनारायण निवासी वार्ड नं. 4 मालवीय नगर का चालान कर न्यायालय भेज दिया।
