रौब दिखाता फर्जी दरोगा ‍ अग्नेयास्त्र सहीत क्रेता कार के साथ गिरफ्तार

MAHARSHI TIMES
0



महर्षि टाइम्स 

नगरा बलिया ।थाना नगरा पुलिस टीम को फर्जी दरोगा को गिरफ्तार करने में मिली सफलता , जो जनता को फर्जी दारोगा बनकर जनता के बीच अपना रौब दिखाता था । उल्लेखनीय है कि थाना नगरा पुलिस टीम द्वारा  दिनांक 04.04.2025 को एक फर्जी दरोगा/अभियुक्त को अवैध शस्र तथा फर्जी पहचान पत्र व 06 अदद ATM कार्ड तथा एक क्रेटा कार के साथ गिरफ्तार किया गया है । जिस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 103/2025 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 339, 340(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0  पंजीकृत किया गया है ।

घटना/गिरफ्तारी का विवरण- थाना स्थानीय द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित *अभियुक्त  अमित कुमार यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी गौरा मदनपुरा थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 31 वर्ष* को थाना स्थानीय की पुलिस टीम द्वारा गौरा मदनपुरा मार्ग फायर स्टेशन के पास चेंकिग के दौरान हिकमत अमली से पकड़ लिया गया। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए जामा तालाशी ली गयी तो उसने अपना नाम *अमित कुमार यादव पुत्र अवधेश यादव निवासी गौरा मदनपुरा थाना नगरा जनपद बलिया उम्र करीब 31 वर्ष* बताया जामा तलाशी लेने पर अभियुक्त के पास से एक अदद फर्जी  उ0 प्र0 पुलिस सब इंस्पेक्टर का पुलिस  पहचान पत्र व वर्दी में फर्जी फोटों, एक अदद ग्लाक पिस्टल (ट्वाय गन) व 01 अदद तमंचा 315 बोर, 01 अदद जिंदा कारतूस .315 बोर,  01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 01 अदद सफेद रंग की क्रेटा वाहन संख्या UP 14 CQ 6765 बरामद हुआ । जिसके बारे में पूछ ताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि उपरोक्त पहचान पत्र व वर्दी को मैं जनता के बीच अपनी धौंस व जरूरत पड़ने पर अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया करता था।  बाद करने नाम पता तस्दीक अभियुक्त उपरोक्त को मु0अ0सं0 103/2025 धारा 319(2), 318(4), 336(3), 339, 340(2) बीएनएस व 3/25 आयुध अधि0का बोध कराते हुये समय करीब 12.39 बजे गिरफ्तार किया गया ।   अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना कार्यालय के अभिलेखों से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त के विरुद्ध अतिरिक्त न्यायालय कक्ष संख्या 5 लखनऊ द्वारा (138 NI Act थाना गाजीपुर लखनऊ) NBW, धारा 83 Crpc की कार्यवाही जारी हेतु आदेशित किया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी है । थाना स्थानीय द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया । 


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top