महर्षि टाइम्स
चिलकहर (बलिया) पुलिस कोतवाली रसड़ा के विकास खंड चिलकहर के ग्राम पंचायत पचहुआ के आंगन बाड़ी केंद्र लोहटा में पुष्टाहार वितरण मे की जा रही घोर धांधली की ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जांच आज सोमवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी चिलकहर द्वारा किया गया।
लोहटा में ग्रामीणों द्वारा बाल विकास विभाग के उच्चाधिकारी को अवगत कराया गया था कि आंगन बाड़ी कार्यकत्री द्वारा पुष्टाहार वितरण में पिछले 6 माह से घोर धांधली की जा रही है। इसकी जांच करने सीडीपीओ चिलकहर प्राथमिक विद्यालय लोहटा पहुंचे, जहां शिकायत कर्ता के साथ आंगन बाड़ी कार्यकर्त्री अपने लोगों के साथ मौजूद रही। सीडीपीओ जांच कर रहे थे। इसी दौरान पुष्टाहार वितरण रजिस्टर को फाड़ दिया गया।
इस संबंध में सीडीपीओ द्वारा बताया गया कि जांच में गड़बड़ी पाए जाने पर कार्यवाही की जा रही थी इस पर आंगन बाड़ी कार्यकर्ती ने खुद रजिस्टर को फाड़ दिया वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ती राजमती देवी का कहना है कि सीडीपीओ साहब ने साथ में दो लोगों को लेकर आए थे उन्होंने खुद ही रजिस्टर को फ़ाड़ दिया।
हालांकि सीडीपीओ मौके से चले गए हैं। वहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री राजमती देवी द्वारा त्वरित पुलिस सहायता 112 नंबर पर पुलिस को अवगत कराया गया फ़िर रसड़ा कोतवाली में सीडीपीओ सहित दो अन्य नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है, हालांकि इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसा सुना गया है कि बाल विकास पुष्टाहार के एक महिला कर्मचारी द्वारा आंगन बाड़ी कार्यकर्ती से सीडीपीओ के नाम पर पैसा मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है।
