लल्लन बाग़ी
नगरा(बलिया)। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा क्षेत्र के बेल्थरा रोड विधानसभा के नगरा के मलप हरसेनपुर गांव से होते रोडवेज बस का आजमगढ़ के लिए संचालन का शुभारंभ होने पर लोगों में प्रसन्नता व्याप्त है। मलप गांव के पूर्व प्रधान श्रवण सिंह जगसन ने बताया कि परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को पत्रक देकर जनसुविधा को ध्यान में रखते हुए बस चलाने की मांग की गयी थी। रमंगलवार को बस के संचालन हेतु बेल्थरा रोड डिपो के एआर एम अजय कुमार ने बस के साथ मलप चट्टी पर पहुंच गये और ग्रामीणों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। बस का रुट बताते हुए उन्होने कहा कि बेल्थरा रोड से प्रतिदिन सुबह 6.30 बजे चलकर नगरा मलप हरसेनपुर निकासी बेलौझा हलधर पुर मऊ से आजमगढ़ को 10.30 बजे दिन पहुंच जाएगी। वापसी के लिए आजमगढ़ से 11 बजे दिन में चलकर 3 बजे सायं बेल्थरा रोड पहुंचाएगी। इसके अतिरिक्त बलिया से नगरा मलप से लखनऊ तक के बस संचालन की व्यवस्था है। इस अवसर पर सूर्य प्रकाश सिंह पप्पू, ओंकार सिंह, पृथ्वीपाल सिंह, सुभाष सिंह, जगसन सिंह, विंध्याचल चौहान मोर, मार्कण्डेय चौहान, बृजभूषण सिंह, जितेन्द्र चौहान, सुजीत सिंह, अजय मिश्र आदि रहे।
