आयुष यादव की तीन दिनों के बाद भी हत्यारे पकड़ें नहीं गये, समाजवादी पार्टी के नेताओं संग पिता बच्चा यादव ने किया प्रदर्शन

MAHARSHI TIMES
0

 रणजीत सिंह की रिपोर्ट

बेल्थरारोड (बलिया)। राहुल यादव उर्फ आयूष यादव हत्या काण्ड में घटना के तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे। इस मामले को लेकर पूर्व में घोषणा के अनुसार समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आद्याशंकर यादव के नेतृत्व में स्थानीय तहसील परिसर में पार्टी क झण्डे के साथ मंगलवार को सपाजनों ने धरना दिया। अंत में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित 5 सूत्रीय एक ज्ञापन एसडीएम न्यायिक अभिनेंद्र सिंह एवं सीओ आलोक कुमार गुप्ता को सौंपा। सपा के जिला महासचिव बीरबल राम ने घोषणा किया कि हत्यारों की गिरफ्तारी हेतु 5 दिनों का और समय दिया और कहा कि इसके बाद भी सफलता नही मिलती है तो जिला मुख्यालय पर डीएम एवं एसपी कार्यालय को घेरने का काम करेगें।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव आद्याशंकर यादव ने क्षेत्र में बढ़ते अपराध एवं उसमें पुलिस की असफलता को समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नही करेगी। उन्होने हत्यारों की गिरफ्तारी घटना के 3 दिन बाद तक न होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा किया। कहा कि जब भी अपराध बढ़ेगा सपा लोकतांत्रिक तरीके से सड़क पर उतर कर जनता के समर्थन से अपना रोष प्रकट करेगी। आगे कहा कि 221715 को कुख्यात गिरोह की तुलना से जोड़ते हुए कहा कि इसमें सैकड़ों युवा शामिल हैं। भीड़ इकट्ठा कर भारी से भारी घटनाओं को अंजाम देने में पीछे नही हैं। प्रशासन से अपेक्षा की, कि 221715 का सरगना कौन है। कहा कि ब्यापारियों से रंगदारी मांगने का काम होने लगा है। पुलिस का भय उनमें समाप्त हो चुका है।

धरना स्थल से अन्य नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि तत्काल हत्यारों की गिरफ्तारी नही की गयी तो आन्दोलन और तेज किया जायेगा।

कहा कि बाजार के अन्दर होटलों में चकला घर चलाया जा रहा है, यह शहीदों की धरती रही है उस भूमि पर ऐसा कुकर्म हो रहा है। आखिर कौन करा रहा है। आने वाले कल में बच्चियों की शादियों को लेकर सवाल खड़ा हो जाएगा।

मृत राहुल यादव के पिता बच्चा यादव ने कहा कि मुझे इंसाफ चाहिए, इसमें कोई कोताही नही होनी चाहिए।

महामहिम राज्यपाल को दिये गये ज्ञापन में पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने, सरकार से परिजनों को आर्थिक मुआवजा दिलाये जाने, नगर में भय मुक्त वातावरण स्थापित करने के अलावे फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर अति शीघ्र उन्हें सजा दिलाने की मांग की गयी है। पत्रक स्वीकार कर एसडीएम एवं सीओं ने त्वरित कार्यवाही एवं अति शीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिया।

पिता बच्चा यादव के संग सैकड़ों की संख्या में धरना स्थल पर युवकों ने एक जुलूस निकाला, जिसमें राहुल यादव-अमर रहा, पुलिस प्रशासन -मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।

इस मौके पर सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव अंगद यादव, राजन कन्नौजिया प्रदेश सचिव, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनय प्रकाश अंचल, रुद्रप्रताप यादव प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग, पूर्व चेयरमैन अनिल कुमार गुप्त, विनोद कुमार जायसवाल पप्पू, रामाश्रय यादव उर्फ फाईटर, विजय यादव, जिलां पंचायत सदस्य जनार्दन यादव, गीता देवी, इरफान अहमद, प्रधान सज्जन पासवान, आफताब अहमद, अमरजीत चौधरी, मुन्ना यादव, अमलेश चौहान, रविभान यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख भीम प्रसाद, शक्ति यादव, अशोक पासवान, नसीम अहमद, बीरेन्द्र बहादुर यादव एडवोकेट आदि मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की पुलिस तैनात की गयी थी।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top