भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता
17 से 20 दिसंबर तक नरही खेल मैदान बनेगा ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी
महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित फेफना खेल महोत्सव का ग्रैंड फाइनल आज से नरही खेल मैदान पर प्रारंभ होगा। चार दिवसीय इस खेल महोत्सव का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर करेंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय करेंगे।
मंगलवार को चितबड़ागांव नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह के कैंप कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में कार्यक्रम के आयोजक एवं पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बताया कि 17 से 20 दिसंबर तक चलने वाला फेफना खेल महोत्सव का फाइनल ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि युवाओं की प्रतिभा को तलाशने और उन्हें निखारने के उद्देश्य से आयोजित यह आयोजन क्षेत्र के लिए एक नई पहचान बनेगा।
पूर्व मंत्री ने बताया कि इस वर्ष का आयोजन गत वर्ष की तुलना में और अधिक भव्य बनाया गया है। विजेता खिलाड़ियों के लिए आकर्षक पुरस्कारों की व्यवस्था की गई है, वहीं फाइनल में प्रतिभाग करने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को टी-शर्ट भी प्रदान की जाएगी। “खेलेगा फेफना, खिलेगा फेफना” के नारे के साथ आयोजित इस खेल समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होगा।
बताया गया कि फेफना विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के सर्वांगीण विकास के उद्देश्य से यह खेल महोत्सव बीते 15 नवंबर से लगातार आयोजित किया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र की सभी न्याय पंचायतों को मिलाकर आठ क्लस्टर बनाए गए थे, जहां दो-दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं संपन्न हुईं। इन क्लस्टरों में क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी (जूनियर, सीनियर, बालक-बालिका वर्ग) की विजेता टीमें तथा एथलेटिक्स में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी ग्रैंड फाइनल में भाग लेंगे। वहीं कुश्ती, शतरंज, बैडमिंटन और रस्सा कस्सी की प्रतियोगिताएं सीधे फाइनल में आयोजित होंगी।
प्रेस वार्ता के दौरान चेयरमैन अमरजीत सिंह, मोतीचंद गुप्ता, सुमन सिंह, सर्वानंद तिवारी, आर्केश दुबे, पवन कुमार राय, भरत राय, विनोद कुमार सिंह, मुनीम राजभर, रोहित राजभर, रामनारायण पासवान, विनय राय, मनोज राय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
