*महर्षि टाइम्स\रिपोर्टर* शिव सागर पाण्डेय
रेवती(बलिया)। स्थानीय पुलिस ने सीसी कैमरे की जांच के बाद बुधवार की सुबह मंगलवार की रात बड़ी बाजार मठिया स्थित महेश केशरी के गोदाम से चोरी हुआ सामान पुलिस ने बरामद कर लिया।
किराना दुकानदार ने बताया कि जब गोदाम पर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ था और अंदर रखा 30 किलो मेथीं,30 किलो मूंग दाल,एक पेटी सलोनी सरसो तेल,20 किलो जीरा गायब था।एसओ प्रशान्त चौधरी के निर्देश पर एसआई विजय मद्धेशिया ने सुनिल केशरी की सीसी कैमरा का फोटो देखा तो रोहित और विवेक दिखे।विवेक के घर से पुलिस ने चोरी का समान भी बरामद कर लिया।
