महर्षि टाइम्स
बलिया। उ0प्र, सरकार के "सेवा, सुरक्षा व सुशासन" की नीति के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास खण्ड-बॉसडीह परिसर अन्तर्गत 27 मार्च को "बृहद रोजगार मेला"/ कैरियर कॉउन्सिलिंग/कौशल विकास/ विदेश में रोजगार हेतु पात्रों का चयन एवं नियुक्ति पत्र/प्रमाण पत्र आदि का वितरण किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायिका श्रीमती केतकी सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। उक्त के अतिरिक्त 29 मार्च को प्रेरणा इंजीनियरिंग एजुकेशन ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड (राजकीय पालिटेक्निक, बॉसडीह, हुसेनाबाद) बलिया में रोजगार मेला का आयोजन कियाजायेगा। जिसमें इण्टर आई.टी.आई. डिप्लोमा आदि पास आउट अभ्यार्थी प्रतिभाग कर सकते है।
