महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजायत अंतर्गत बगही गांव के किसानों के खेतों के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार इतने नीचे हैं कि दुर्घटना से बचने के लिए जोताई बोआई के समय किसानों को भारी कठिनाई का समय करना पड़ रहा है।
बगहीं निवासी किसान मदन मोहन सिंह बताते हैं कि उनके खेत में सरसों की फसल बोई गई है ।बोआई और जोताई के समय दो लोग बड़े-बड़े बांस लेकर तारों को ऊपर करते हैं तब खेत में ट्रैक्टर चलता है ।हमेशा इस बात का भय बना रहता है कि ट्रैक्टर से तार छू न जाए और कोई अप्रिय घटना न हो सके। किसान देवेंद्र नारायण सिंह बताते हैं कि कई बार बिजली विभाग के चितबड़ागांव कार्यालय को लटक रहे तारों के संबंध में शिकायती पत्र दिया जा चुका है लेकिन अभी तक मौके का निरीक्षण करने कोई कर्मचारी भी नहीं आया ।बिजली विभाग की लापरवाही से किसी भी समय अप्रियता घटना घट सकती है।इस सन्दर्भ में अवर अभियंता विद्युत विपिन कुमार सिंह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है खेत की बोआई के चलते काम रूका हुआ था। जैसे ही खेत में लगे फ़सल कट जाने के बाद पोल लगवा दिया जायेगा

