फाइल फोटो मृतक रवीशंकर सिंह (बिपिन सिंह)
महर्षि टाइम्स
चिलिकहर (बलिया) रसड़ा-बलिया मार्ग के रेखहां-माधोपुर गांव के बीच सोमवार की देर रात बोलेरो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार पति की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल पत्नी व बेटी को रसड़ा लाया गया जहां अस्पताल से रेफर कर दिया गया। फेफना थाना क्षेत्र के मटिंही गांव निवासी भोला सिंह का 30 वर्षीय पुत्र विपिन सिंह अपनी पत्नी संगीता सिंह व पांच वर्षीय मासूम पुत्री शिवांशी को बाइक से लेकर रसड़ा से घर जा रहे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को एम्बुलेंस से रसड़ा अस्पताल ले आई जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने विपिन सिंह को मृत घोषित कर दिया जबकि पत्नी संगीता सिंह व बेटी शिवांशी को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

