रिपोर्ट शैलेश सिंह
बैरिया, बलिया । हर गरीब,शोषित और पीड़ित परिवार का आँशु पोछना मेरी पहली प्राथमिकी है । बैरिया क्षेत्र में अभी भी ऐसे अनेकों कार्य है, जो अधूरे है, जिसे बहुत पहले पूरा हो जाना चाहिये था।
उक्त उद्गार भाजपा नेत्री रूबी सिंह के है जो बुधवार को टोला सीवनराय गाँव में स्व0मन्टू कनौजिया की बेवा से मिलकर आँशु पोछने और आर्थिक मद्दत करने के उपरांत स्थानीय मीडिया से रूबरू थी । उन्होंने कहा कि समाज सेवा की प्रेरणा उन्हें सूबे के मुख्यमंत्री योगी जी और उनके पति समाजसेवी सूर्यभान सिंह से मिली है । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में चहुँओर बिकास हुआ है और 2027 में पुनः योगी जी की ही सरकार, भारी बहुमत के साथ बनेगी ।
उल्लेखनीय है कि भाजपा नेत्री रूबी सिंह द्वारा विगत दिनों नौरंगा , सिवनटोला और बाबू के शिवपुर आदि अनेक गाँवो में कम्बल वितरण करने और आपदा-विपदा से प्रभावित दर्जनों परिवारों के घर-घर जाकर आँशु पोछने के कारण बैरिया विधानसभा क्षेत्र में राजनैतिक चर्चाओं में का बाजार गर्म हो गया है । यद्यपि स्थानीय विधानसभा क्षेत्र में अभी तक महिला जनप्रतिनिधि का प्रतिनिधित्व नहीं रहा है , परन्तु भाजपा से ही दो-दो महिलाओं का राजनीति में अचानक सक्रिय होना और विधानसभा क्षेत्र में अपनी दावेदारी पेश करना, नागरिकों में चर्चा ए ख़ास बना हुआ है ।




