सभी गौशालाओं में ठंड से बचाव से लेकर वाई-फाई तक की व्यवस्था के दिए निर्देश
26 गौशालाओं स्थल पर केयर टेकरों को रहने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित कराने के दिए निर्देश
महर्षि टाइम्स
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गोवंश संरक्षण हेतु गठित जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनपद के गो आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं, मुख्यमंत्री सहभागिता योजना के अंतर्गत सुपुर्द किए गए गोवंशों के भरण-पोषण तथा डीबीटी के माध्यम से किए गए भुगतान की समीक्षा की गई।बैठक के दौरान भविष्य में संरक्षित किए जाने वाले गोवंशों की संख्या के अनुरूप गो आश्रय स्थलों पर शेड विस्तार एवं अवस्थापना निर्माण, गो आश्रय स्थलों व सहभागिता योजना में दिए गए गोवंशों का समय से सत्यापन एवं फंड रिक्वेस्ट भेजने पर चर्चा हुई। इसके अलावा पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत बरामद गोवंशों को संबंधित गो आश्रय स्थलों में प्रतिस्थापित करने, ठंड से बचाव के उपायों तथा गो आश्रय स्थलों के सतत निरीक्षण पर विशेष जोर दिया गया। केयर टेकरों के मानदेय भुगतान एवं पराली संग्रहण के एजेंडे की भी समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी गौशालाओं में पशुओं को ठंड से बचाने की समुचित व्यवस्था, पर्याप्त चारा, साफ- सफाई, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता तथा पानी के टैंकरों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी गौशालाओं में सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम सक्रिय रहें तथा सभी गोवंशों की जियो-टैगिंग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो। साथ ही जिलाधिकारी ने सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए की सभी गौशालाओं में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संबंधित विकासखंड के बीडीओ के माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित कराए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 26 गौशालाओं स्थल पर तैनात केयर टेकरों के लिए स्थल पर ही रहने हेतु व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी गौशालाओं स्थल पर केयर टेकरों के लिए शौचालय, बिजली एवं रहने के लिए रूम की व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, जिला विकास अधिकारी आनंद प्रकाश, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
