महर्षि टाइम्स
बलिया। रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के बसपा विधायक उमाशंकर सिंह ने एक सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने रविवार को अग्नि पीड़ित व्यापारी राजेश कुमार गुप्ता को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की। 14 सितंबर 2025 को बरेसर थाना क्षेत्र के अमवा सिंह सती धाम के पास एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई थी। वहां स्थित सोलर पैनल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से,आग की चपेट में रसड़ा के गढ़िया निवासी राजेश कुमार गुप्ता सहित 13 अन्य दुकानदारों की दुकानें आग की चपेट आने से करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया था। बा स पा विधायक उमाशंकर सिंह ने व्यापारी के घर जाकर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने राजेश कुमार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर आदर्श नगर पालिका रसड़ा के चेयरमैन विनय शंकर जायसवाल, इनल सिंह, गिरिश नारायण सिंह, मुन्ना सिंह और पिंकी सिंह समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
