ओमप्रकाश वर्मा
नगरा बलिया थाना परिसर में शनिवार को लाइव प्रसारण के माध्यम से मिशन शक्ति 5.0 का वर्चुअल शुभारम्भ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया गया। इस अवसर पर सीएम ने मिशन शक्ति के बारे में बताते हुए महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान, जागरूकता एवं आत्मनिर्भरता को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम के दौरान थाना परिसर में पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि के साथ गणमान्य लोग मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संदेश के जरिए कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं और बेटियों को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है। इसके लिए प्रदेश के सभी थानों में मिशन शक्ति केंद्र बनाए गए हैं, । जहाँ शिकायत दर्ज करने से लेकर त्वरित निस्तारण तक की सुविधा उपलब्ध रहेगी। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मिशन शक्ति केंद्र पर महिलाओं को परामर्श, कानूनी सहायता, हेल्पलाइन से जोड़ने और आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षण की सुविधा दी जाएगी। इस दौरान महिलाओं और छात्राओं को सुरक्षा संबंधी जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर एसआई राम प्रसाद बिन्द, विनय कुमार चौबे, कांस्टेबल सुषमा, प्रीति, श्रवण यादव, चरमेरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर राम, डॉ शशिप्रकाश कुशवाहा, विवेक कुमार, सहित अन्य लोग रहे।
