महर्षि टाइम्स अवधेश पाण्डेय
चितबड़ागांव, बलिया।। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुर स्थित रामनिवास के घर से जिनबाबा के स्थान को जोड़ने वाली मुख्य सड़क इन दिनों जर्जर अवस्था में है ।और उस पर चलने वाले राहगीर कभी भी बड़े दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं। यह सड़क राजस्व गांव मानपुर के लोगों के लिए जिनाबाबा सहित ग्रामीण क्षेत्रों के घर तक जाने का एकमात्र मुख्य मार्ग है। जिस पर रोज गांव के हजारों की संख्या में लोग आते जाते हैं। रास्ते की स्थिति यह है अगर कोई गर्भवती महिला घर से हॉस्पिटल के लिए निकले तो उसका बच्चा अस्पताल में होगा या उसी रास्ते पर इसकी कोई गारंटी नहीं है ।विद्यालय जाने वाले छात्र करीब रोज उसी रास्ते पर गिर करके चोटिल होते रहते हैं ।ग्राम वासियों ने कई वर्षों से इस रास्ते के निर्माण की मांग कर रहे हैं ।यह रास्ता फेफना विधानसभा चितबड़ागांव कस्बा से सटा हुआ है। मानपुर गांव निवासी मनोहर तिवारी ,लालबचन,ने बताया कि इस रास्ते के संबंध में ग्राम प्रधान,व सचिव से दर्जनों बार अवगत कराते हुए शिकायत दर्ज किया जा चुका है ।।अभी तक कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला है।सड़क के संबंध में मानपुर ग्राम प्रधान इम्तियाज खान ने बताया कि इस रास्ते का निर्माण सन 2008में जिला पंचायत के द्वारा कराया गया था ।तब से आज तक इस रास्ते के पुनर्निर्माण के लिए जिला परिषद से लेकर पूर्व मंत्री से लेकर वर्तमान जनप्रतिनिधि तक से इस रास्ते के निर्माण का मांग किया हूं।लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस रास्ते पर ध्यान नहीं दिया है।जिसके कारण गांव वासियों को तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन गांव की मुख्य सड़क अपनी बदहाली पर आशु बहाते नजर आ रहा है। सड़क का निर्माण जल्द से जल्द नहीं हुआ तो गांववासी जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन को बाध्य होंगे।।खबर के माध्यम से संबंधित जिम्मेदार लोगों को ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
