शैलेश सिंह
बैरिया, बलिया। स्थानीय समाजवादी पार्टी के मासिक बैठक में शुक्रवार को आधे दर्जन से अधिक शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया । बैठक में बैरिया विधायक को एक शिक्षक के रूप में पार्टीजनों ने सम्मानित किया ।
बैठक में विधायक जयप्रकाश अंचल सहित रामाश्रय यादव , राजेन्द्र प्रसाद राम , विजय सिंह , प्रमोद कुमार , राजप्रताप यादव , विनय कुमार , बिकास यादव तथा पृथ्वी नाथ मौर्य आदि आधे दर्जन से अधिक शिक्षकों को अंगवस्त्र, डायरी और कलम भेंट कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति व देश के महान शिक्षक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन वृत एवं उनके दार्शनिक विचारों पर वक्ताओं ने व्यापक प्रकाश डाला । बैठक को सम्बोधित करते हुऐ बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने शिक्षक के रूप में अपनी जिम्मेदारियों का चर्चा करते हुऐ कहा कि एक विद्यार्थी जब शिक्षा अर्जित कर उच्च पदों को प्राप्त करता है तो उसके माता-पिता से भी अधिक प्रसन्न्ता उसके शिक्षक को भी होता है , और जब वह कभी सामने पड़ता है और झुक कर गुरु का अभिवादन करता है तो पूरी दुनिया की धन-संपदा गुरु को प्राप्त हो जाता है । बैठक को पूर्व मंत्री तारकेश्वर मिश्र ने सम्बोधित करते हुऐ कहा कि पहले और आज के दौर में शिक्षा पद्धति में बहुत कुछ परिवर्तन हो चुका है । आज शिक्षा के बिषय और ग्रहण करने के तौर तरीके भी बदल चुका है । शिक्षकों को आज विद्यार्थियों को प्रताड़ित करके नही अपितु प्रोत्साहित करके शिक्षा देने की आवश्यकता है।
बैठक में प्रमुख रूप से संजय मिश्र , जयप्रकाश यादव "मुन्ना" अवधेश यादव, शामू ठाकुर , विनोद यादव, दिनेश यादव, स्वामीनाथ यादव , मुन्ना अंचल गोड़, कामेश्वर यादव तथा संदीप यादव आदि ने अपना-अपना विचार रखा । बैठक की अध्यक्षता दशरथ यादव एवं संचालन शैलेश सिंह ने किया । बैठक में संगठन से सम्बंधित कई अहम निर्णय भी लिया गया जिसे उपस्थित कार्यकर्ताओं ने ध्वनि मत से पारित किया ।


