नगरा में तैनात बिजली विभाग के जेई सत्ता विरोधी गतिविधियों में लिप्त
ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया) बिजली विभाग के अवर अभियंता (जेई) तारकेश्वर यादव पर भ्रष्टाचार, सत्ता विरोधी गतिविधियों और जनता के उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। विश्व हिन्दू परिषद रसड़ा इकाई के जिला अध्यक्ष राजीव सिंह "चंदेल" राजू भाई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर जेई के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
पत्र में आरोप लगाया गया है कि जेई पिछले चार वर्षों से अपने पद का दुरुपयोग कर लगातार भ्रष्टाचार, मनमानी और सत्ता विरोधी गतिविधियों में शामिल हैं। त्योहारों के अवसर पर जानबूझकर बिजली बाधित कर दी जाती है, जिससे जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। हाल ही में मुहर्रम के मौके पर पूरे नगर की बिजली काट दी गई, जिससे नाराज जनता को रात 10 बजे से लेकर 1 बजे तक पावर हाउस पर धरना-प्रदर्शन करना पड़ा।
विश्व हिन्दू परिषद ने यह भी आरोप लगाया कि जेई स्थानीय व्यापारियों से अवैध वसूली की कोशिश करता है और विरोध करने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी देता है। पत्र में कहा गया है कि यह अधिकारी विपक्षी मानसिकता से प्रेरित होकर सरकार की छवि खराब करने और विपक्षी दलों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहा है।
संगठन ने मुख्यमंत्री से जेई तारकेश्वर यादव की आय और संपत्ति की जांच कराने, आपराधिक मुकदमा दर्ज करने और नगर क्षेत्र में ईमानदार अधिकारी की नियुक्ति की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो विश्व हिन्दू परिषद और अन्य सामाजिक संगठन आंदोलन करने को बाध्य होंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।


