रजनीश श्रीवास्तव
सिकंदरपुर (बलिया) - बाईसवें राष्ट्रीय पुस्तक मेले के अवसर पर बलरामपुर गार्डन, हजरतगंज लखनऊ में अथर्व इंडिया अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान द्वारा शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विख्यात दार्शनिक एवं शिक्षाविद डॉ विद्यासागर उपाध्याय को भारतीय दर्शन के क्षेत्र में असाधारण उपलब्धियों के लिए “डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षक रत्न सम्मान 2025” प्रदान किया गया।समारोह में ग्वांगडोंग विश्वविद्यालय, ग्वांग्झू (चाइना) के हिन्दी पीठाध्यक्ष प्रो. गंगा प्रसाद शर्मा ‘गुणशेखर’, उच्च न्यायालय खंडपीठ लखनऊ के प्रधान न्यायपीठ सचिव श्री महेन्द्र भीष्म, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के निजी सचिव श्री वरुण पाठक, संस्थान के सचिव डॉ. वी.बी. पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डॉ. सत्या सिंह, डॉ. मुकुल द्विवेदी, डॉ. आग्नेय वार्ष्णेय, श्रीमती सीमा मधुरिमा, डॉ. सुरेश अवस्थी और डॉ. मनोहर प्रसाद समेत अनेक गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे। सम्मान की सूचना मिलते ही जनपद के विद्वत समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. जनार्दन राय, डॉ. संजय यादव, रामकृष्ण मौर्य, नीतू पाण्डेय, डॉ. सैय्यद सुएबुल इस्लाम, राम प्रताप सिंह, राधेश्याम यादव, डॉ. मदन राम, ओमप्रकाश यादव, आदित्य प्रताप सिंह, आकाश तिवारी, रामदरश यादव ‘क्रान्ति’ और हेमन्त प्रजापति सहित अनेक साहित्यकारों, शिक्षकों व बौद्धिक वर्ग ने उन्हें हार्दिक बधाई दी।

