उच्च शिक्षा के लिये संसाधन नही अपितु दृढ़ संकल्प की जरूरत- फहीम कुरैशी

MAHARSHI TIMES
0

शैलेश सिंह 

 बैरिया , बलिया । शिक्षक दिवस पर डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के विचारों से विद्यार्थियों को प्रेरणा लेकर अपने उच्च शिक्षा के लक्ष्यों को हासिल करना चाहिए , देश में उच्च शिक्षा और  आदर्श शिक्षक की जो मिशाल उन्होंने स्थापित किया है वह युगों-युगों तक हमारे बीच प्रेरणादायक रहेगा ।

उक्त उद्गार बैरिया क्षेत्राधिकारी मो0 फहीम कुरैसी के है जो शुक्रवार को शिक्षक दिवस पर श्री नरहरि बाबा इंटर कालेज कर्णछपरा में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि विद्यर्थियों को अपने शिक्षा ग्रहण का लक्ष्य निर्धारण कर कठिन मेहनत करना चाहिये । आज शिक्षा ग्रहण के कई माध्यम जैसे , इंटरनेट, गूगल अथवा ऑनलाइन कोचिंग आदि भी उपलब्ध है , परन्तु शिक्षा की मंजिल पाने के लिये संसाधन नही अपितु दृढ़ संकल्प का होना जरूरी है । इस असवर पर पूर्व विधायक और  क्षेत्र के आदर्श शिक्षक सुरेन्द्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि किसी भी देश और समाज के विकास का आधार शिक्षा ही होता है और  शिक्षक उसका दर्पण ।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानचार्य बरमेश्वर मिश्र, रणजीते सिंह,ललन सिंह, श्याम कुमार सिंह, कौशल सिंह, जीवछ सिंह, पृथ्वीनाथ सिंह , दिनेश गहलौत ,विध्यवासिनी साहू तथा विद्यालय प्रबंधक विनोद सिंह आदि को अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किया गया । समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजेश मिश्र व संचालन शिक्षक अखिलेश यादव ने किया । इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा अपने शिक्षकों के सम्मान में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया ।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top