शैलेश सिंह
बैरिया (बलिया)। तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। करीब 30 प्रकरणों पर शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें मुख्य रूप से बिजली, सड़क, राजस्व और साफ-सफाई से जुड़े मामलों को लेकर लोगों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं।
कोटवा निवासी प्रमोद सिंह ने गांव के सार्वजनिक रास्तों की साफ-सफाई की बदहाल स्थिति को लेकर शिकायत की, वहीं आदर्श नगर पंचायत बैरिया के वार्ड नंबर चार (पूर्वी क्षेत्र) से आए दर्जनों लोगों ने वर्षों से बिजली और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव को लेकर नाराजगी जताई।
बिजली के खंभे तक नहीं लगाए गए, बरसों से अंधेरे में जी रहे 50 घर
शिकायतकर्ताओं में शामिल राजेश यादव, अरुण कुमार, सतेन्द्र कुमार, श्यामबाबू साह, विजय माली, रामु कुमार, मनोज शर्मा, मुकेश कुमार साह सहित अन्य लोगों ने बताया कि उनके क्षेत्र में करीब 50 घरों में अभी तक बिजली खंभे तक नहीं लगाए गए हैं, जिससे न तो बिजली कनेक्शन मिल पाया है और न ही कोई स्थाई समाधान।
इन लोगों ने बताया कि वे पहले भी बलिया के अधीक्षण अभियंता को इस संबंध में ज्ञापन सौंप चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। गर्मियों में उमस भरी रातें, बच्चों और बुजुर्गों के लिए जीना मुहाल कर चुकी हैं।
स्कूल जाने वाले बच्चे गिरकर हो रहे घायल।
स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि यह रास्ता खाकी बाबा पोखरा से होकर भाजपा के वरिष्ठ नेता सी.बी. मिश्रा के बाग-बगीचे से गुजरते हुए नागा जी विद्यालय तक जाता है। स्कूल जाने वाले सैकड़ों बच्चे इसी कच्चे रास्ते से रोजाना गुजरते हैं। बारिश के मौसम में कीचड़ और फिसलन के कारण कई बार बच्चे गिरकर घायल भी हो चुके हैं।
स्थानीय लोगों की मांग है कि इस कच्चे मार्ग को तत्काल आरसीसी रोड में बदला जाए, ताकि आवाजाही सुगम हो सके और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो।
उपजिलाधिकारी ने किया पांच मामलों का तत्काल निस्तारण
समाधान दिवस पर पहुंचे एसडीएम बैरिया ने बताया कि प्राप्त आवेदनों में से पांच मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया है। शेष मामलों की जांच कर संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि अधिकतर मामले बिजली विभाग, राजस्व और सड़क से संबंधित थे, जिनकी प्राथमिकता के आधार पर निपटान किया जाएगा।

