निःशुल्क चिकित्सा सुविधा की घोषणा पर जाहिर की खुशी
शैलेश सिंह
बैरिया(बलिया)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर जहां एक ओर सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा की घोषणा देकर उनके चेहरे पर खुशी ला दी है। वहीं शिक्षा मित्रों और अनुदेशकों के परिवार में भी खुशियों की सौगात ला दी है।है। बेसिक शिक्षा में कार्य कर रहे शिक्षामित्र और अनुदेशकों को बेहद कम मानदेय मिलने के कारण उनके जीवन यापन में भी कठिनाई आती रही है। शिक्षामित्र और अनुदेशकों ने विभिन्न मंचों पर मानदेय बढ़ाने की मांग समय समय पर की जाती रही है।शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों की मांग पर विचार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके मानदेय भी बढ़ाने की घोषणा की है। जिससे शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों में खुशी का माहौल है। शनिवार को
शिक्षा मित्र संघ बलिया के जिलाध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में एक शिष्टमण्डल पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह के आवास पर जा कर उनको स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा उनके माध्यम से मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।सुरेंद्र सिंह ने भी आवास पर आए शिक्षा मित्रों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया एवं मिठाई खिला खुशी का इजहार किया। बलिया से आए शिक्षा मित्रों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रेषित किया। पूर्व विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय से शिक्षकों,शिक्षा मित्र के साथ ही अनुदेशकों एवं रसोईया को चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में बड़ी राहत मिलेगी और उनमें सुरक्षा तथा आत्मविश्वास की भावना मजबूत होगी। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि सरकार जल्द ही शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में सम्मानजनक बढ़ोतरी भी करेगी।
इस मौके पर प्रांतीय संयुक्त मंत्री अखिलेश पाण्डेय, मण्डल प्रवक्ता श्यामनंदन मिश्रा, मनीष सिंह, हंसनाथ गिरी, संतोष वर्मा, बिपिन बिहारी यादव, पप्पू सिंह, मंजूर हुसैन, ज्वाला प्रसाद, रमेश चौबे, बिनोद चौबे, जितेंद्र ओझा, सनोज पासवान, संदीप तिवारी रिंकू, संजय पाल आदि उपस्थित थे।


