महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना बैरिया पुलिस टीम द्वारा यातायात सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक-06.09.2025 को जनमानस को यातायात जागरुकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए हेलमेट न पहनने वालों को *नो हेलमेट नो फ्यूल* अभियान के तहत किसान सेवा फ्यूल स्टेशन रानीगंज बैरिया बलिया पेट्रोल पंप पर आए हुए सभी मोटरसाइकिल चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया । पेट्रोल पंप पर आए हुए सभी मोटरसाइकिल चालकों को बताया गया कि हेलमेट न पहनने पर चालान का प्रावधान है, लेकिन कुछ लोग नियम की परवाह नहीं करते और बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाते हैं। इन पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने *नो हेलमेट नो फ्यूल* नीति लागू की है, जिसके तहत बिना हेलमेट पहने पेट्रोल पंप पर पहुंचने वाले दोपहिया वाहन चालकों के वाहनों में पेट्रोल डालना प्रतिबंधित है। इस अभियान के दौरान प्रभारी निरीक्षक बैरिया मूलचंद चौरसिया और वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला के साथ-साथ अन्य कर्मचारीगण भी मौजूद रहें।


