रजनीश श्रीवास्तव
सिकंदरपुर बलिया। धनेजा गांव के 29 वर्षीय योगेन्द्र कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। रविवार को क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
27 मई को योगेन्द्र कुमार स्कॉर्पियो गाड़ी से घर से निकले थे। उन्होंने परिजनों को सिवान (बिहार) जाने की बात कही थी। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की, लेकिन मोबाइल बंद मिला।
28 मई को सिकन्दर पुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। जांच में अंतिम लोकेशन बिहार के सिवान जिले के मुसाफिर थाना क्षेत्र में मिली। यूपी और बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सेमरिया बाजार निवासी एक आरोपी की निशानदेही पर उरई बाजार स्थित नहर से शव बरामद किया गया।
घटना के बाद रविवार को विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी मृतक के गांव पहुंचे। उन्होंने कहा, दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नही जाएगा मैं खुद लखनऊ और पटना जाकर इस मामले को उठाऊंगा।
विधायक रिजवी ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा शासन में अपराध बढ़ रहे हैं और आम जनता असुरक्षित महसूस कर रही है।
लेकिन इस घटना ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था को कठघरे में खड़ा कर दिया है।
