रजनीश श्रीवास्तव
नावानगर,(बलिया): थाना सिकन्दर पुर क्षेत्र अंतर्गत शेखपुर गांव में रविवार की रात एक वैवाहिक समारोह के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई जब डीजे पर डांस को लेकर बारातियों और गांव के ही कुछ अराजक तत्वों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
शेखपुर निवासी जयनाथ पासवान पुत्र स्व. कुलदीप पासवान की पुत्री की शादी के लिए प्रसाद पुर छपरा (द्वाबा) से बारात आई थी। बारात के स्वागत में डीजे बज रहा था और बाराती नाच-गान में मशगूल थे। इसी बीच गांव के ही कुछ युवकों ने डीजे पर बज रहे गानों और डांस को लेकर आपत्ति जताई, जिससे कहासुनी के बाद मामला मारपीट में बदल गया।
सूचना मिलते ही सिकन्दर पुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। घायल व्यक्तियों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सिकन्दर पुर ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
घटना को लेकर गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। वहीं, सामाजिक संगठनों और ग्रामीणों ने भी डीजे पर बजने वाले अश्लील गीतों और भड़काऊ डांस को ऐसी घटनाओं का कारण बताया है। उनका कहना है कि इस तरह की अश्लीलता समाज में विकृत मानसिकता को जन्म देती है और आए दिन होने वाली ऐसी घटनाओं के लिए जिम्मेदार होती है।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर प्राप्त होने पर संबंधित अराजक तत्वों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस ने कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
