रजनीश श्रीवास्तव
नवानगर (बलिया): सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के भड़ीकरा चट्टी पर शुक्रवार की शाम दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, किकोड़ा गांव निवासी सरोज वर्मा (20 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय बलेस्वर वर्मा, अपनी बाइक से सिकंदरपुर की ओर जा रहे थे। उसी समय सिकंदरपुर की ओर से चडवा गांव निवासी आकृत यादव (13 वर्ष), पुत्र मुन्नीलाल यादव, तथा नवका गांव बिरपुरा निवासी संजीव यादव (28 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय मोहन यादव, गैस सिलेंडर भरवाकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान भड़ीकरा चट्टी पर दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया गया। वहां से सरोज वर्मा और आकृत यादव की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार, सरोज वर्मा का पैर टूट गया है और परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले गए हैं।
