फाइल फोटो मृतक योगेन्द्र कुमार
रजनीश श्रीवास्तव
सिकन्दर पुर (बलिया)थाना सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के धन धनेजा गांव निवासी 29 वर्षीय योगेन्द्र कुमार का शव चार दिन बाद बरामद हुआ है। वह 27 मई को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से घर से निकले थे और तब से लापता थे। परिजनों के अनुसार, योगेन्द्र के मोबाइल पर किसी का फोन आया था, जिसके बाद उन्होंने सिवान जाने की बात कहकर घर से प्रस्थान किया। रात तक वापस न लौटने पर परिवार ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनका मोबाइल उसी समय से बंद आ रहा था।
परिजनों ने 28 मई को थाना सिकन्दर पुर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जांच के दौरान पुलिस को उनकी अंतिम लोकेशन बिहार के सिवान जनपद स्थित मुसाफिर थाना क्षेत्र में मिली। इसके बाद परिजन और स्थानीय पुलिस मिलकर वहां पहुंचे और बिहार पुलिस से मदद की गुहार लगाई।
बिहार पुलिस की तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में एक आरोपी मनोज कुमार पुत्र राजेन्द्र भगत, निवासी सेमरिया बाजार ने अपराध स्वीकार करते हुए घटना की जानकारी दी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उरई बाजार के पास स्थित नहर से योगेन्द्र कुमार का शव बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। शुक्रवार सुबह जब मृतक का शव उसके पैतृक गांव धनेजा पहुंचा, तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
