महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) रसड़ा ब्लाक क्षेत्र में शुक्रवार को दोपहर तेज पछुआ हवाओ के बीच तीन गांवों में अग्नि से गेहूं की फसल जल कर नष्ट हो गई जिसमें लाखों रूपये का क्षति हुआ है क्षेत्र के मोतिरा गांव के कन्हैया राम, व बच्चा चौहान के खेत में तेज हवा चलने के कारण किन परिस्थिति में अचानक आग लग गई जिसमें देखते ही देखते लगभग दो बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गए। इसी तरह अखनपुरा गांव में अचानक आग लग गई जिसमें बनिया बांध निवासी उदय नारायण सिंह की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। वही रसडा नगर से सटे छितौनी गांव के गिरि की मठिया के समीप अजय सिंह, कैलाश प्रसाद, राजेंद्र के खेत में अज्ञात कारणों से लगी आग से लगभग 10 बीघा खेत पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की सूचना पर राजस्व कर्मियों ने आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर क्षति होने की की जानकारी ली।


