महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) वसंत व ग्रीष्म ॠतु के चैत्र नवरात्र के सप्टमी के दिन मन्दिरों में श्रद्धालु भक्तों की भारी भींड उमड़ पड़ी।वैसे नवरात्रि के पहले दिन से नगर के सभी मंदिर पर सुबह से लेकर संध्या व देर रात्रि तक नगर के सभी माता के मंदिर पर पुजन अर्चन मां के जयकारे भगवान शंकर की जय जय गूंज से समूचा नगर गुंजयमान से नगर गुंजता रहा। वहीं नगर के प्राचीन नव निर्मित भव्य मां काली मंदिर पर श्रद्धालु भक्तो का ताता लगा रहा इस भव्य मंदिर के भव्यता में रामचन्द्र सिंह उर्फ ध्रुव सिंह के पूर्ण सहयोग से आज नित्य लोग मां के दरबार आते और अपने मन्नते मांगते है हस्ते हुए जाते मां कृपा से उनकी मनोकामना पूर्ण हो जाती है आज अष्टमी को लेकर विशेष श्रद्धालुओ की पुजा अर्चना चढ़ावा के लिए अधिक संख्या भीड़ लगी रही श्रद्धालु भक्त लोग मां के पुजन अर्चन के पश्चात अपने गंतव्य स्थान को प्रसाद लेकर जाते हुए देखे गये। विशेष कर भुषण सिंह अनील गुप्ता निर्मल बाबा नीशु सिंह सर्वेन्दर उपाध्याय ललित सिंह आदि मां के आरती के समय पुजन अर्चन के समय तक रहे।

