महर्षि टाइम्स ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। नगरा नगर पंचायत में आबादी की भुमि को अपना बताकर वैयनामा किए जाने के मामले में पुलिस ने चार मुकदमा दर्ज किया है। ऐसी घटना के प्रकाश में आते ही क्षेत्र में सक्रिय भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है।नगरा में इन दिनों भू-माफियाओं के भूमि हेराफेरी के मामले के प्रकाश में आते ही अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी के आदेश पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। एडीजे ने भूमाफिया गैंग के कारनामे को गम्भीरता से लेते हुए गैंगेस्टर से लगायत अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का विस्तृत कार्यवाही का जीक्र करते हुए पुलिस को आदेश दिया है। बहुत बड़े माफियाओं के रैकेट के काम करने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। आरोप कर्ता स्वयं भोगी बलिया जिले थाना क्षेत्र रसडा निवासी सुरेश गुप्ता पुत्र गंगासागर गुप्ता ग्राम छितौनी, पंकज कुमार गुप्ता पुत्र हरिहर प्रसाद गुप्ता ग्राम मेरुराय का पुरा, देवनाथ यादव पुत्र मोती चन्द यादव ग्राम नागपुर, त्रिलोकी नाथ सिंह पुत्र हरिनारायण सिंह ग्राम मुडेरा ने अलग अलग तहरीर में एक ही तरह के छल करके धोखाधड़ी करने के आरोप में कहा है कि नगरा नगर पंचायत मौजा में ग्राम समाज की भुमि को कूटरचना करके अन्य जासूसों की मदद से अपने नाम से करा लेने के पश्चात भुमि को अलग अलग टूकडों में करोंड़ों रुपये भुमि को औने पौने में वैनाम करने से आनाकानी करने लगे तो मामले का भण्डाफोड हो गया। तय होते समय काफी पैसे का भी लून देन हो गया। पैसा देने वालों ने जब भुमि के बैनामा करने का दबाव बनाने लगा तो आरोपी भागने लगे। इसपर जब उनके मंशा पर शंका हुआ तो आरोप कर्ता भुमि के नवैयत की जानकारी लेने लगे तो पता चला कि उक्त भुमि ग्राम समाज की रही है। मामले में पैसा वापस मांगने पर साजिश कर्ता पैसा देने से आना कानी करने लगे। इस पर उक्त आरोपकर्ताओं ने 25 लोगों के नाम से फ्राड करने का तहरीर नगरा थाने को देकर धोखा ठगी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। ऐसे भुमि घोटाले का पर्दाफाश होने से क्षेत्र में दहशत जैसा माहौल है तथा भू-माफियाओं में हड़कंप मच गया है। सभी आरोपियों में बलिया जिले के नगरा नगर पंचायत के जुल्फिकार पुत्र अली अहमद, खुरशेद पुत्र मुमताज, जफरुर पुत्र जलील, शमसाद, इरशाद, नौशाद , फैसल, मु फरहाद, बिलकिश खातुन पुत्रगण अब्दुल हसन, आमिर, इमरान, आदिल, उमेर, उस्मान, सायरा खातुन पुत्र गण कमरुल हसन, इश्तियाक पुत्र खलील, हामिद उर्फ मुन्ना पुत्र ्मुमताज, सग्स, शप, शफाइन, समीम पुत्र गण शमसूल हसन, रफत, मुसरफ, आकिब, परवीन अख्तर पुत्रगण परवेज सहित 25 लोगों पर धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 504, 506, 352 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल व धड़पकड़ तेज कर दिया है।
