कब्जे से 02 राशि गोवंश, 04 राशि बछड़े व 01 अदद टाटा इन्ट्रा पिकप बरामद ।
महर्षि टाइम्स
बलिया।श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह* के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री श्यामकान्त व प्र0नि0 सुनील चन्द्र तिवारी थाना नरही के कुशल नेतृत्व में थाना नरही पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 19.01.2025 को उ0नि0 श्री सुरेन्द्र नाथ यादव मय हमराह उ0नि0 श्री अजय साहनी, हे0का0 अर्जुन प्रजापति, हे0का0 मो0 शकीर के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर सोन होटल के पास ग्राम गोविन्दपुर से *अभियुक्त उमाशंकर यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी भरौली थाना नरही जनपद बलिया उम्र करीब 28 वर्ष* को पुलिस हिरासत में लिया गया । कब्जे से 02 राशि गोवंश, 04 राशि बछड़ा व 01 अदद वाहन गाडी नं0 UP60BT9151 टाटा इन्ट्रा बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना नरही पर मु0अ0सं0 16/2025 धारा 3/5A/8 गोवध नि0 अधि0 एवं 11 पशु क्रूरता नि0 अधि0 पंजीकृत कर थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया । अन्य आवश्यक कार्यवाही प्रचलित है तथा बरामद वाहन नं0 UP60BT9151 टाटा इन्ट्रा को 207 MV ACT में सीज किया गया ।
*पंजीकृत अभियोग-*
मु0अ0सं0 16/25 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-*
उमाशंकर यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव निवासी भरौली थाना नरही जनपद बलिया
*बरामदगी-*
1. 02 राशि गोवंश
2. 04 राशि बछड़ा,
3. 01 अदद टाटा इन्ट्रा पिकप नं0 UP60BT9151
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री सुरेन्द्र नाथ यादव थाना नरही जनपद बलिया
2. उ0नि0 श्री अजय साहनी थाना नरही जनपद बलिया
3. हे0का0 अर्जुन प्रजापति थाना नरही जनपद बलिया
4. हे0का0 मो0 शकीर थाना नरही जनपद बलिया
5. हे0का0 चालक विजयबहादुर यादव थाना नरही जनपद बलिया
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस*
