महर्षि टाइम्स
बलिया। वर्ष 2023 में वादी के खाते से UPI के माध्यम से 3,58,000/- रू0 का फ्राड करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 46200 /- रू0 नकद एवं एक अदद मोबाइल बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री ओमवीर सिंह* के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया (दक्षिणी) बलिया श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव कुमार शर्मा व प्र0नि0 श्री संतोष यादव थाना ए.एच.टी के कुशल नेतृत्व में थाना ATH पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता ।
*घटना का विवरण-*
दिनांक 01.12.2023 को वादी मुकदमा द्वारा थाना कोतवाली पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रार्थी के अकांउट से 3,58,000/- रू0 फ्राड के जरिये निकाल लिया गया है जिसका अकाउंट नं. XXXXXXXX6196 है। यह पैसा दिनांक 16.10.23 से 20.10.23 के बीच निकाला गया है, जिसका डिटेल संलग्न कर रहा हूँ। यह UPI के माध्यम से कई किश्तो में कटा है जिसका डिटेल संलग्न किया गया है । अतः महोदय से निवेदन है कि FIR दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। उक्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 649/2023 धारा 420 भादवि व 66 D IT पंजीकृत करते हुए विवेचना जारी थी ।
उक्त घटना के सफल अनावरण व फ्राड किये गये पैसे व संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन कर काफी समय से सार्थक प्रयास किया जा रहा था । जिसके क्रम में प्रभारी निरीक्षक श्री संतोष यादव थाना ए.एच.टी मय फोर्स द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आए अभियुक्त की तलाश/गिरफ्तारी हेतु थाना ए.एच.टी से रवाना होकर मुकदमा उपरोक्त की विवेचना में नियमानुसार गैर प्रान्त व गैर जनपद जाने की अनुमति प्राप्त कर जनपद झांसी व ग्वालियर टीकमगढ़ मध्य प्रदेश के लिए दिनांक 11.01.2025 को रवाना हुए दौराने विवेचना मुकदमा उपरोक्त से संदिग्ध खाता धारकों के सत्यापन व नोटिस तामिला के दौरान अभियोंग के वादी पक्ष के मोबाइल उसका सिम व पिन चोरी कर खाते से फ्राड़ ट्रान्जेक्शन के बाद उक्त संदिग्ध खाताधारकों जो अधिकांश CSC सेन्टर संचालन करते थे उनसे प्रवंचना कर उनके खाते में आनलाइन पैसा भेजकर नगद ले लेने वाले अभियुक्त रामसेवक कुशवाहा पुत्र खुमान कुशवाहा निवासी समरया थाना जेरोन जिला नेवाड़ी मध्य प्रदेश का नाम प्रकाश में आने के बाद दिनांक 17.01.2025 को अभियुक्त की गिरफ्तारी समय 16.15 बजे लंका मुहल्ला थाना जेरान रोड़ जनपद नेवाड़ी मध्य प्रदेश से समक्ष गवाहान किया गया जिसके पश्चात अभियुक्त रामसेवक उपरोक्त की जामा तलाशी में मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित फ्राड किया गया रू0 46200/- व एक अदद मोबाइल बरामद होने के पश्चात अभियुक्त को नजदीकी थाना जेरान जिला नेवाड़ी प्रान्त मध्यप्रदेश समय 16.45 बजे दिनांक 17.01.2025 को दाखिल किया गया । तथा अभियुक्त उपरोक्त से पूछताछ बाद अभियोगं में धारा 379/411 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी का मुकदमें से सम्बन्धित प्रथम सूचना रिर्पोट से सम्बन्धित थाना कोतवाली बलिया से दूरी करीब 800 किलो मीटर होने तथा समय नावक्त होने के कारण अभियुक्त को नियमानुसार दिनांक 18.01.2025 को स्थानीय थाने जेरान जिला नेवाड़ी मध्यप्रदेश से सम्बन्धित न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट ओऱछा जिला टिकमगढ़ मध्यप्रदेश के समक्ष पेश कर ट्रान्जिट रिमाण्ड/वारण्ट नियमानुसार प्राप्त किया गया जिसमें अभियुक्त रामसेवक कुशवाहा उपरोक्त को 02 दिवस की ट्रान्जिट रिमाण्ड इस निर्देश के साथ प्रदान किया गया कि अभियुक्त को मुकदमा से सम्बन्धित माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जनपद बलिया के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रेतर कार्यवाही किया जाए । अभियुक्त को नियमानुसार बलिया पुलिस टीम द्वारा उपस्थित थाना कोतवाली जनपद बलिया ले आया गया तथा अभियुक्त रामसेवक कुशवाहा उपरोक्त को दाखिला हवालात करने के बाद उसकी जामा तलाशी से प्राप्त फ्राड का रूपया 46200/- व एक अदद मोबाइल के साथ अभियुक्त को बाद मेडिकल चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
*अनावरित/संबंधित अभियोग-*
1. मु0अ0सं0- 649/2023 धारा 420 भादवि व 67 IT ACT, बढोत्तरी धारा 379/411 भादवि थाना कोतवाली, बलिया
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-*
1. रामसेवक कुशवाहा पुत्र खुमान कुशवाहा निवासी समरया थाना जेरोन जिला नेवाड़ी मध्य प्रदेश उम्र 25 वर्ष
*बरामदगी-*
1. 46200/- रू0 नकद
2. एक अदद मोबाइल
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1. प्र0नि0 श्री संतोष यादव थाना AHT बलिया
2. आरक्षी रिषभ मिश्रा थाना एएचटी बलिया
3. का0 आशीष कुमार सैनी पुलिस लाइन बलिया
*सोशल मीडिया सेल*
*बलिया पुलिस*
