ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया) स्थानीय नगर पंचायत में ई-रिक्शा के अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट पर जाने से इसमें सवार चालक सहित पांच महिलाएं एवं युवती गंभीर रूप से घायल हो गई. बाजार के लोगों ने ई-रिक्शा को खड़ा करके घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निजी अस्पताल में भेजा. जहां उनका उपचार जारी है. वहीं पुलिस ने ई-रिक्शा को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया. घायलो के अनुसार चालक नशे में था. चंदाडीह ग्राम पंचायत के महेंद्रवा निवासी 10 महिलाएं एवं युवती ई-रिक्शा पर सवार होकर नगरा थाना क्षेत्र के निकासी गांव में शिव चर्चा करने गई थी. ई रिक्शा से वापस घर जा रही थी, इसी बीच ई-रिक्शा नगरा बाजार में पहुंचा ही था कि बीच सड़क पर अचानक पलट गया. ई रिक्शा पलटने से रीमा, शांति देवी, विमला, कलावती, देवंती, शालिनी सहित चालक हरिंदर आदि घायल हो गए रीमा और युवती शालिनी को सिर में गंभीर चोटे आई हैं. बाजार वासी तुरंत ई रिक्शा को खड़ा करके सवार घायलों को निकाला तथा एंबुलेंस बुलाकर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निजी चिकित्सक के यहां भेज दिया. बताया जाता है कि अत्यधिक नशा होने के वजह से चालक संतुलन को बैठा और ई-रिक्शा पलट गया.
