ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण‑2026 के अंतर्गत मतदाताओं के गणना प्रपत्र भरने की समय सीमा नजदीक आती जा रही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संशोधित कार्यक्रम के अनुसार गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 11 दिसम्बर 2025 निर्धारित है और अब मात्र छह दिन शेष हैं। उप जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी रसड़ा रवि कुमार की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि सभी पात्र नागरिक समय पर अपना गणना प्रपत्र भरकर मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित कर लें, ताकि उनका नाम किसी भी दशा में छूटने या गलत प्रविष्टि होने से बच सके।विशेष रूप से नवयुवाओं, नवविवाहितों, स्थानांतरित एवं नये मतदाताओं से समय रहते कागज़ात पूर्ण करने की अपेक्षा की गई है।फार्म भरने के विकल्प मतदाताओं के लिए गणना प्रपत्र भरने के दो विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं।ऑफलाइन: मतदाता अपने क्षेत्र के बूथ स्तर अधिकारी (BLO) से संपर्क कर प्रपत्र भर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेज़ जमा कर सकते हैं।ऑनलाइन: इच्छुक नागरिक घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपना गणना प्रपत्र भर सकते हैं, जिसके लिए संबंधित वेबसाइट वोटर्स सर्विस पोर्टल पर आवश्यक सुविधा उपलब्ध है।अपील और हेल्पलाइन निर्वाचन विभाग ने संदेश दिया है कि अंतिम तिथि का इंतजार न करते हुए सभी योग्य मतदाता जल्द से जल्द गणना प्रपत्र भरें और जागरूक मतदाता बनने में सहयोग दें। किसी भी जानकारी या सहायता के लिए मतदाता हेल्पलाइन 1950 पर कॉल कर सकते हैं, जहां चुनाव संबंधी पूछताछ और शिकायत दर्ज कराने की सुविधा निःशुल्क उपलब्ध है।
