ओमप्रकाश वर्मा
नगरा (बलिया)। क्षेत्र के पिपरापट्टी बहोरापुर गांव में शुक्रवार से 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं पंच कुंडीय रुद्र महाय ज्ञ का शुभारंभविधिवत कलश एवं शोभायात्रा के साथ हुआ। गांव का वातावरण सुबह से ही धार्मिक उत्साह और भक्ति भाव से सराबोर नजर आया। पीले वस्त्रों में सजी महिलाएं सिर पर कलश रखकर गांव की गलियों से होकर भांटी गांव स्थित पवित्र सरोवर तक पहुंचीं, जहां जल भरकर वापस कथा स्थल पर लौटीं। कलश यात्रा में आसपास के गावों की सैकड़ों महिलाएं और ग्रामीण श्रद्धालु शामिल हुए।
