गाज़ीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत नगर में शांति और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार, 6 दिसम्बर को उप जिलाधिकारी (एसडीएम) डॉ. हर्षिता तिवारी के मार्गदर्शन में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने व्यापक गश्ती अभियान चलाया। टीम ने मुख्य बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और विभिन्न मोहल्लों का दौरा कर सुरक्षा की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की।
इस संयुक्त अभियान में क्षेत्राधिकारी (सीओ) सुधाकर पांडेय सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने रास्ते में स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उन्हें नियमों के पालन, शांति और सामंजस्य बनाए रखने की अपील की। साथ ही यह भरोसा भी दिलाया कि किसी भी प्रकार की गतिविधि जो कानून-व्यवस्था को प्रभावित करे, उसे कड़ाई से रोका जाएगा।
एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने बताया कि नगर के संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था को हर स्तर पर मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अनुशासनहीनता या अव्यवस्था को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीओ सुधाकर पांडेय ने कहा कि पुलिस नियमित गश्त और विशेष अभियानों के माध्यम से लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है। उन्होंने स्पष्ट किया कि नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है और पुलिस हर समय तत्पर है।
इस गश्ती अभियान से नगरवासियों में सुरक्षा को लेकर विश्वास और अधिक मजबूत हुआ तथा शांति का संदेश पूरे क्षेत्र में प्रसारित हुआ।
