ब्यूरो रिपोर्ट : प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाज़ीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को तेज़ी देने के लिए शुक्रवार को स्थानीय शहीद पार्क अस्थायी प्रशासनिक सुविधा केंद्र में तब्दील हो गया। उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित विशेष एसआईआर (Special Intensive Revision) कैंप में तहसील के सभी बूथ लेवल अधिकारी (बी.एल.ओ.) उपस्थित रहे, जिससे यह केंद्र आम नागरिकों के लिए अत्यंत सुलभ और सुविधाजनक बन गया।
एसडीएम डॉ. तिवारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत प्रत्येक पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में शामिल करना और त्रुटियों का त्वरित समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। जिन लोगों को अब तक एसआईआर फॉर्म नहीं मिल पाए थे या जिनके आवेदन लंबित थे, उनके लिए यह शिविर बेहद लाभकारी सिद्ध हुआ।
कैंप में नाम जोड़ने, संशोधन कराने, पते में परिवर्तन, फोटो अपडेट, सहित सभी सेवाओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। बी.एल.ओ. ने आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर आवेदनों को तुरंत ऑनलाइन अपलोड किया और डिजिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू की। शिकायतों से जुड़े मामलों का भी तत्काल समाधान किया गया।
भीड़ के बावजूद व्यवस्था पूरी तरह व्यवस्थित रही। लोग बिना किसी परेशानी के अपनी प्रक्रिया संपन्न कराते दिखाई दिए। इस दौरान मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी नियमों एवं आवश्यकताओं की जानकारी देकर जागरूक भी किया गया।
डॉ. तिवारी ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिनका नाम सूची में नहीं है या जिनके विवरण में त्रुटि है, वे अवश्य सुधार कराएं।
कैंप में बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे अत्यंत उपयोगी बताया।
इस अवसर पर तहसीलदार महेंद्र बहादुर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रईस अहमद सहित तहसील व पालिका के अधिकारी–कर्मचारी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
