ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाज़ीपुर। जनपद के थाना कोतवाली अंतर्गत मुहम्मदाबाद यूसुफपुर नगर क्षेत्र में यातायात जाम की समस्या दिन–प्रतिदिन विकराल रूप लेती जा रही है। इस क्षेत्र के मुख्य चौराहों के साथ-साथ भीड़भाड़ वाले बाजारों में प्रतिदिन लगने वाले लंबे जाम ने आमजन को बेहद परेशान कर दिया है। विशेषकर कार्यालय समय और शाम के व्यस्त घंटों में आवागमन करना किसी चुनौती से कम नहीं रह गया है।
तहसील गोलंबर बना जाम का केंद्र
गाजीपुर–बलिया मुख्य मार्ग पर स्थित तहसील गोलंबर के पास सबसे अधिक खराब स्थिति देखी जाती है। सड़क की कम चौड़ाई, दोनों ओर पटरियों पर बढ़ते अतिक्रमण और लगातार गुजरने वाले भारी वाहनों की वजह से हर समय जाम की नौबत बनी रहती है। छोटी-सी दूरी तय करने में भी लोगों को काफी समय जाम में बर्बाद करना पड़ रहा है।
इसी मार्ग से जुड़ा यूसुफपुर–कासिमाबाद लिंक रोड भी जर्जर अवस्था में है। जगह-जगह पड़े गड्ढों में नाली का पानी भर जाने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतों से गुज़रना पड़ता है।
इलाहाबाद बैंक रोड पर भी जाम की स्थिति बदस्तूर बनी हुई है। सड़क किनारे खड़ी बड़ी गाड़ियों द्वारा घंटों तक सामान की लोडिंग–अनलोडिंग होने से मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। इसका सीधा असर राहगीरों, विद्यार्थियों, व्यापारियों के साथ-साथ मरीजों को अस्पताल ले जाने वाले लोगों तक पर पड़ता है, जिन्हें अक्सर जाम में फंसे रहना पड़ता है।
स्थानीय नागरिकों में बढ़ी नाराज़गी
नागरिकों का कहना है कि अवैध पार्किंग, अतिक्रमण और बिना नियमन भारी वाहनों का प्रवेश यातायात व्यवस्था को चरमरा रहा है। कई बार शिकायत और प्रशासनिक निर्देशों के बावजूद इन समस्याओं पर अपेक्षित नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। लोगों का आरोप है कि ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की बात केवल कागज़ों तक सीमित है।
नगरवासियों का सुझाव है कि मुख्य चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की नियमित तैनाती की जाए, बाजार क्षेत्रों में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित या नियमन किया जाए, इलाहाबाद बैंक रोड पर लोडिंग–अनलोडिंग के लिए निश्चित समय तय हो तथा तहसील गोलंबर और बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाने की ठोस कार्रवाई की जाए।
लंबे समय से जारी जाम की इस परेशानी ने स्थानीय व्यापार को प्रभावित कर दिया है, वहीं आम जनता परेशानियों से जूझ रही है। लोगों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन जल्द ही यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु कारगर कदम उठाएगा, जिससे नगरवासियों को इस समस्या से राहत मिल सके।

