महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना चितबड़ागांव पुलिस टीम को मिली सफलता दिनांक 27.11.2025 थाना स्थानीय पर वादिनी द्वारा प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि आपसी रंजिश को लेकर वादिनी के पुत्रों को प्रतिवादी द्वारा गाली देते हुए लाठी-डण्डा से मारने पीटे थे जिससे उन लोगो को काफी चोटें आयी थी । जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0 215/25 धारा 115(2), 351(3), 352, BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया था । इलाज के दौरान वादिनी के 01 पुत्र की मृत्यु हो गयी थी । जिसके क्रम में धारा 191(2), 105 बीएनएस की बढोत्तरी की गयी थी । इसी क्रम में-
आज दिनांक 05.12.2025 को थानाध्यक्ष दिनेश पाठक मय हमराह टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र, पेण्डिंग विवेचना, तलाश वांछित व रोकथाम जुर्म जरायम अपराध व अपराधियो पर प्रभावी निरोधात्मक कार्यावाही तलाश वांछित अभियुक्त में क्षेत्र में मौजूद थे कि मुखविर खास की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण *1. रोहित राजभर उर्फ बबलू पुत्र गोपाल राजभर, 2.गोविन्द राजभर पुत्र राजकुमार 3.बनारसी पुत्र स्व0 रमाशंकर राजभर 4.मुन्ना राजभर पुत्र गंगादयाल राजभर 5. सूरज राजभर पुत्र फूलचन्द्र राजभर निवासीगण ग्राम नगपुरा थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया* को नसीरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया । तथा *01 नफर बाल अपचारी* को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । अभि0गण व बाल अपचारी की हस्वनिशादेही पर घटना में प्रयुक्त 02 अदद आलाकत्ल डण्डा को बरामद किया गया । उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तगणों व 01 नफर बाल अपचारी के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया ।
