बिल्थरारोड से रणजीत सिंह की रिपोर्ट
बिल्थरारोड(बलिया)। विकास खण्ड सीयर के ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी एसोसिएशन के द्वारा शुक्रवार को अपनी 6 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव पंचायती राज के नाम सम्बोधित ज्ञापन खण्ड विकास अधिकारी सीयर फैसल आलम व सहायक विकास अधिकारी सीयर ( पंचायत) मनोज कुमार सिंह को सौंपा। ग्रामपंचायत अधिकारियो / ग्राम विकास अधिकारी ने अपनी मांगों को लेकर दिए गए ज्ञापन में शैक्षिक योग्यता स्नातक +o लेबल किया जाय, ग्रेड पे 2800 किया जाय, गैर विभागीय कार्य न लिया जाय, साइकिल की जगह मोटरसाइकिल भत्ता दिया जाय, पंचायत गेटवे भुगतान प्रणाली को सरल बनाया जाय, ऑनलाइन उपस्थिति का आदेश वापस लिया। इन अपने 6 सूत्री मांगों लागू करने को लेकर ग्राम सचिवो ने पत्रक सौपा। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से एडीओ आईएसबी रविभुषण सिंह,सचीव तेजबहादुर, अमित आनन्द, चन्द्रेश्वर कुमार, सन्तोष यादव, कुमारी सोनम, अजित कुमार, सविता, सन्ध्या यादव, सिमा यादव, विजेंद्र कुमार, रामकिशोर,राजकिशोर भारद्वाज, उपेंद्र, अविनाश गुप्ता आदि शामिल रहे।

