प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाज़ीपुर। जनपद के तहसील मुहम्मदाबाद अंतर्गत स्वच्छ और निर्भ्रांत चुनावी व्यवस्था को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाता सत्यापन अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ाया जा रहा है। इसी क्रम में स्थानीय बूथ संख्या 137 स्थित मिडिल स्कूल परिसर में उपजिलाधिकारी (एसडीएम) डॉ. हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में तहसीलदार महेंद्र बहादुर सहित नगर पालिका परिषद के कर्मचारी, सभासद, कोटेदार, लेखपाल तथा विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर मतदाता सत्यापन से संबंधित प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की और आगे की रणनीति तय की।
बैठक का मुख्य जोर ASDD श्रेणी के मतदाताओं—दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक एवं अन्य विशेष वर्ग—के डेटा सत्यापन को शीघ्र पूर्ण करने पर रहा। ऐसे मतदाता जिनके दस्तावेज़ अधूरे थे, उनका सत्यापन ए.ई.आर.ओ. द्वारा डी.एल.ए. टीम की मौजूदगी में मौके पर ही कराते हुए विवरण को अपडेट किया गया। अधिकारियों ने प्रत्येक आवेदन की बारीकी से जाँच की, ताकि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
एसडीएम डॉ. हर्षिता तिवारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सत्यापन कार्य में पारदर्शिता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “मतदाता ही लोकतंत्र की असली शक्ति हैं। इसलिए प्रत्येक पात्र नाम को मतदाता सूची में शामिल करना हम सभी की जिम्मेदारी है।” उन्होंने संबंधित टीमों से कहा कि जिन मतदाताओं के विवरण शेष हैं, उनपर तुरंत कार्रवाई करते हुए नाम जोड़ा जाए।
तहसील प्रशासन ने आश्वस्त किया कि सभी विभागों के सहयोग से निर्धारित समयसीमा में कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिससे आगामी चुनावों के लिए मतदाता सूची पूरी तरह त्रुटिरहित तैयार हो सके।
इस बैठक से प्रशासनिक तैयारियों को नई दिशा मिली है, वहीं अभियान से उत्साहित होकर स्थानीय नागरिक भी सक्रिय रूप से अपना विवरण सत्यापित करा रहे हैं, जिससे निर्वाचन प्रक्रिया को मजबूती प्राप्त हो रही है।

