70 मोतियाबिंद रोगियों का होगा बिना शुल्क ऑपरेशन
ब्यूरो रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाज़ीपुर। “सेवा ही श्रेष्ठ धर्म” की भावना को चरितार्थ करते हुए जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत यूसुफपुर स्थित माता महाकाली मंदिर परिसर में मंगलवार, 9 दिसंबर को विशाल निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। सुबह से ही नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे और विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपनी आंखों की जांच कराई। मरीजों को निःशुल्क दवाएँ व आई ड्रॉप भी उपलब्ध कराए गए।
शिविर बुजुर्गों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों के लिए मौके पर ही आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड बनवाने की सुविधा भी दी गई। जांच के दौरान 70 मोतियाबिंद रोगी चिन्हित हुए, जिनका निःशुल्क ऑपरेशन जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर गाज़ीपुर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. स्नेहा सिंह द्वारा किया जाएगा। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिवारीपुर के नेत्र चिकित्सक अनिवेश कुमार ने भी अपनी सेवाएँ देते हुए मरीजों की जांच की और मुफ्त दवाइयों का वितरण किया।
यह प्रेरणादायक पहल समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी मीरा राय द्वारा की गई। शिविर आरंभ होने से पूर्व उन्होंने चिकित्सकों के साथ माता महाकाली का पूजन किया और कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए स्वयं मरीजों में दवाओं का वितरण किया।
शिविर की सफलता में विनोद मद्धेशिया, हिमांशु कुशवाहा, संगम सिंह कुशवाहा, चंदन चौरसिया, गोरख सिंह यादव सहित अनेक स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम के समापन पर मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ़ मुकेश जी ने सभी मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।
यह सेवा शिविर क्षेत्र के जरूरतमंद मरीजों के लिए आशा की नई किरण बनकर सामने आया और मानवीय संवेदना व सामाजिक उत्तरदायित्व की मिसाल प्रस्तुत की।


