ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। क्षेत्र के विशिष्ट महानुभावों की उपस्थिति में दो दिवसीय कार्यक्रम के निमित्त मुर्ति का अनावरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम की सफलता के लगे नगरा निवासी पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त मुम्बई डा. सुबचन राम ने बताया कि नये युग परिवर्तन की दृष्टि से युवाओं को प्रेरित कर प्रेरणादायी उत्कृष्ट कार्यक्रम को मुर्त रुप देने की स्मरणीय रहे आयोजित किया जाएगा। पिता स्व इन्द्रदेव राम व माता स्व महादेवी के मूर्ति अनावरण का कार्यक्रम है। दिनांक 12 दिसम्बर को पारित्राण पाठ, चिकित्सा सेवा, निर्गुण भजन तथा संगीत श्रद्धांजलि चलकर 13 दिसम्बर को मंगल मैत्री , भोजन दान, मुर्ति अनावरण एवं पुष्पांजलि, स्मृति वितरिका अनावरण, क्रिया योग शिक्षण शिविर, स्वाल्पाहार चाय काफी, विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन होगा। इस पुनीत अवसर पर सभी आगंतुकों व गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया जाएगा।
