महर्षि टाइम्स
बैरिया (बलिया)। श्री सुदिष्ट बाबा सामुदायिक भवन, सुदिष्टपुरी में मंगलवार को सामाजिक अधिकारिता शिविर का आयोजन युवा समाजसेवी सनी सिंह के सौजन्य से किया गया। जिसमें दिव्यांगजन एवं वृद्धजन को भारत सरकार की एडिप और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत निःशुल्क सहायक उपकरण प्रदान किए गए। शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष संजय मिश्र ने कहा की बैरिया विधानसभा क्षेत्र के लोग समाज सेवा में बढ़-चढ़कर आगे रहते हैं। इस योजना को इस ग्रामीण क्षेत्र में लाकर यहां के युवा सनी सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्देश्यों को साकार करने का प्रयास किया है। दिव्यांग जनों को भी सहायता मिले आज इससे बढ़िया उदाहरण क्या हो सकता है। अपने अथक प्रयास से यह नौजवान यहां के दिव्यांगजन ऑन और वृद्ध जनों के सहयोग के लिए यहां लाया। इन्हें शुभकामनाएं
शिविर में पहले से पंजीकृत लगभग 100 लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर छड़ी, हियरिंग मशीन, ट्राईसाईकिल, वाकर तथा बैसाखी आदि
उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं।आयोजनकर्ता शनि कुमार सिंह के अनुसार जिन लाभार्थियों का पूर्व पंजीकरण, चयन और दस्तावेज सत्यापन पूरा था, उन्हें आज के शिविर में विभिन्न प्रकार के उपकरण वितरित किए गए। साथ ही, शिविर स्थल पर नए लाभार्थियों का पंजीकरण भी किया गया, ताकि अगली सूची में और अधिक जरूरतमंद दिव्यांगजन एवं वृद्धजन को शामिल किया जा सके।
कार्यक्रम का क्रियान्वयन भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को) कानपुर द्वारा किया गया।
शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहूविशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन हरि कंचन सिंह ने किया और अध्यक्षता सुशिल पांडे ने संभाली। आयोजन में आसरा केन्द्र, बलिया की केन्द्र व्यवस्थापक निधि सिंह तथा सहयोगी अभिषेक सिंह गौतम की भूमिका भी महत्वपूर्ण रही। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष
बिजय बहादुर सिंह, उपाध्यक्ष अमिताभ उपाध्याय, दिव्यांत सिंह, जितेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, प्रधानाचार्य आलोक सिंह, अरविंद सिंह सेगर आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। सभी आगंतुकों का स्वागत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रोशन गुप्ता तथा आभार ज्ञापन कार्यक्रम आयोजक सनी सिंह ने व्यक्त किया।




