रसड़ा (बलिया) बलिया मऊ रेलखंड के गढ़िया गाव रेलवे क्रासिंग से पूर्व रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई शव को देख धीरे-धीरे लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी और कर कार्रवाई शुरू कर शव को पंचनामा कर मर्चरी के लिए भेज दिया । प्राप्त समाचार के अनुसार 7 दिसम्बर को रात्रि के समय 20.40 बजे के लगभग गढ़िया रेलवे क्रॉसिंग के 100 मी पूर्व रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मृत्यु हो जाने की सूचना मिलने पर पहुंची पूलिस पहुंचकर वीडियो फोटोग्राफी करते हुए पंचनामा की कार्यवाही की कर ही रही थी रसड़ा के ग्राम छितौनी से कुछ लोग मौके पर आ गये और शव को पहचान गये शव की पहचान व शिनाख्त मृतक का नाम अनीश कुमार पुत्र मुन्ना राम निवासी ग्राम छितौनी थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 23 पंचायत नाम से की गयी जिसे पुलिस कार्यवाई करते हुए शव को मर्चरी हाउस बलिया भेजा गया
रेलवे ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी
December 08, 2025
0
लल्लन बाग़ी
