रसड़ा (बलिया) घर घर दरवाजे दरवाजे कूड़ा उठाने के लिए 27 नवंबर को शाम 5:00 बजे कूड़ा ढोने वाली 8 गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर नगर पालिका परिषद रसडा़ के अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल इ ओ के साथ सफाई कर्मी कर्मी तथा सभासद के उपस्थित में रवाना किया। लगभग 10-11 दिन बीत जाने के बाद भी कुडा़ उठाने की गाड़ी वार्ड नंबर 12 वार्ड नंबर 15 में अभी तक नहीं पहुंची। नगर के लोगों का कहना है कि कूड़ा उठाने की गाड़ियों के संचालन की सूचना से बहुत खुश हुए, कि अब इधर-उधर कूड़ा फेंकना नहीं पड़ेगा लेकिन गाड़ियों का संचालन कोरा कागज साबित हो रहा है गाड़ियां कहां है कहां गई कोई अता पता नहीं। क्या गाड़ियों का संचालन कोरम, परक था। नगर के लोग प्रतिदिन प्रतिक्षा करते हैं कि आज कूड़ा की गाड़ी आएगी और कूड़ा ले जाएगी। वार्ड नंबर 12 के बबलू सिंह व अनिल जायसवाल कहते हैं लगभग 10 ,11 दिन हो गए एक दिन भी कूड़ा उठाने की गाड़ी नहींआयी सूखा गीला कूड़ा एकत्रित करने के लिए घर-घर बाल्टिया पहुंचा दी गई उसे ले जाने के लिए गाड़ी दरवाजे तक नहीं आया। नगर पालिका परिषद के नागरिकों की मांग है कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों का संचालन सुचारू रूप से किया जाए जिससे इधर-उधर कूड़ा फेंकने की नौबत ना आए।
दरवाजे व घर-घर कूड़ा उठाने वाली गाड़ी दरवाजे तक नही पहुं
December 08, 2025
0
लल्लन बाग़ी
