महर्षि टाइम्स
चिली कहर (बलिया)। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनता के लिए लाए गए विद्युत बिल राहत योजना के अंतर्गत सोमवार को रसड़ा डिवीजन के ग्राम पांडेयपुर संवारा फीडर सबस्टेशन के चिलकहर में अवर अभियंता मनीष कुमार के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के उपभोक्ताओं को उनके लंबित बिजली बिलों के भुगतान में बड़ी राहत प्रदान करना था। इस विशेष योजना के तहत, विद्युत विभाग ने बकाया बिलों पर 100 प्रतिशत ब्याज माफ करने और मूलधन में 25 प्रतिशत की कटौती की पेशकश की है। यह पहल उन उपभोक्ताओं के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है जो लंबे समय से बकाया बिलों के कारण समस्याओं का सामना कर रहे थे। मौके पर 25 उपभोक्ता ने छूट योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाया तथा 1.5 लाख रुपए के लगभग राजस्व की प्राप्ति हुई तथा अवर अभियंता के द्वारा जनता को यह संदेश दिया गया कि बिजली बिल राहत योजना 2025 का लाभ सभी उपभोक्ता उठाए और कैंप में पहुंच कर छूट योजना का लाभ उठाए योजना में 100 % ब्याज माफी के साथ साथ 25% मूलधन में में भी माफी दिया गया है। इस कैंप में अवर अभियंता मनीष कुमार, एसडीओ शैलेन्द्र यादव, लाइनमैन बृजभान, शेषनाथ, लक्ष्मण, राहुल, अमरेश, सत्यजीत सिंह, अनिल, मंजीत सहित सहयोगी स्टाफ मौजूद रहा।


