महर्षि टाइम्स
मनियर बलिया। थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक के कुशल नेतृत्व में थाना मनियर पुलिस टीम द्वारा घाघरा नदी के उस पार थाना मनियर और बिहार बार्डर पर छापा मारी करते हुये अवैध कच्ची देशी शराब बनाने के उपकरण लहन, नौसादर, फिटकिरी आदि सामाग्री में लगभग 80,000/- लीटर लहन तथा 8 अवैध भट्टी को नष्ट किया गया । मौके पर कोई भी शराब बनाने वाला व्यक्ति मौजूद नहीं मिला । थाना मनियर पुलिस द्वारा शराब की रोकथाम हेतु अभियान प्रचलित है।





